
न्यूज़ फ्लैश अयोध्या
सूबे की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बनाया सहादतगंज से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 12 किलोमीटर का रामपथ मार्ग
_______________________________________________________________________________
वही दूसरी तरफ रामपथ मार्ग स्थित फुटपाथ पर लगे ठेले को हटाने के लिए चला नगर निगम का बुलडोजर
लेकिन फिर भी रामपथ मार्ग पर वाहनों की लगतीं हैं लम्बी कतार उदया चौराहा व साकेत महाविद्यालय स्थित
बताते चलें कि राम पथ मार्ग उदया चौराहे पर स्थित हिन्दूस्तान पैट्रोल पंप व सीएनजी पंम्प एवं साकेत महाविद्यालय के निकट सीएनजी पंम्प पर लगती है लंम्बी कतार
जिससे स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं कार व मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा जाम जैसी हालात
वही सबसे बड़ी बात राम पथ के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने बनाई है दो टीमें लेकिन असर सिर्फ हवा हवाई
जबकि पहली टीम उदया चौराहे से सहादतगंज व दूसरी टीम उदया चौराहे से लता चौक तक हटवाएगी अतिक्रमण,नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने पहले ही दिन संभाली थी कमान
*लेकिन फिर भी वाहनों की कतार में कोई नहीं ट्राफिक पुलिस व नगर निगम कर रहा बड़ी घटना का इंतजार*
अब देखने कि बात है कि क्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार जाम से निजात दिलाता जाता है या यूं ही मामले पर की जाती है लीपापोती
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – सुमन पाण्डेय*