
आई जी आर एस के शिकायत पर कोटेदर का हो
गया जांच
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज,सदर तहसील अंतर्गत सेमरा राजा के कोटेदार की शिकयत की गई है कि कोटेदार द्वारा गलत अभिलेख लगाकर कोटा का आवंटन किया प्राप्त किया जिसमें कोटेदार अरविंद कुमार राय पुत्र जगदीश निवासी सेमरा राजा सदर ब्लॉक महराजगंज यूपी के द्वारा हाई स्कूल पास नहीं किया गया है इस कोटेदार की मूल पढ़ाई की और आठ पास है लेकिन कूटरचित तरीके से मार्कशीट से इन्होंने समूर्णन्नाद संस्कृत विद्यालय हरपुर महंत घुघुली ब्लॉक से हाई स्कूल का प्रमाण पत्र लगाया है जो 1995 में जिस स्कूल से पास किए है जिसका अनुकमंक 354552 जो कूटरचित से तैयार किया गया है इनके हाई स्कूल के अंकपत्र की सारी छाया प्रति की जांच पूर्व में कराई गई थी बीच में ही किसी अन्य द्वारा की गई थी लेकिन समूर्णन्नाद संस्कृत विद्यालय हरपुर महंत के प्रबंधक के द्वारा नहीं की गई थी अगर बार बार संदेह होने पर इस बार समूर्णन्नाद संस्कृत विद्यालय हरपुर महंत घुघुली ब्लॉक महराजगंज स्कूल के प्रबंधक के पास रजिस्टर्ड डाक से लेटर भेज कर इसका सत्यापन करवाया जाए तथा कोटेदार सनद की और अंक पत्र की जांच संस्कृत शिक्षा निदेशालय वाराणसी उत्तर प्रदेश से भी अपने संज्ञान में लेते इसकी जांच कराया जाए ताकि सत्यता का पता चल सके और तथा इसमें शामिल कुत्रचित अंक पत्र बनाने वाले लोगो का भी पर्दाफाश हो सके। जिससे पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके ।संदर्भ में जिला पूर्ति निरीक्षक को फोन किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा।