
वेशकीमती मकान को लेखपाल ने पड़ोसी के नाम किया घरौनी दर्ज
न्याय पाने के लिए पीडिता लगा रही अधिकारियो के कार्यालय का चक्कर
कहीं से नही मिला न्याय तो पीड़ित महिला पहुंची जिलाधिकारी के कार्यालय
प्रकरण को लेकर महिला ने जिलाधिकारी से मुकदमा दर्ज करवाए जाने की मांग
राजस्व कर्मी द्वारा किए गए भष्ट्राचार को पहले भी प्रिन्ट मीडिया कर चुका है उजागर
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – सुमन पाण्डेय
सुल्तानपुर
चन्द पैसो की लालच में राजस्व कर्मी किस हद तक उतर जाय शायद इसका अंदाजा सब कोई को है बल्दीराय तहसील में राजस्व कर्मी यही कर रहे है क्षेत्र के धनपतगंज में
एक गरीब महिला ने आबादी में बने घर को राजस्व लेखपाल के ऊपर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया गया है मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र व बाजार लोहगी ग्राम पंचायत का है, गाव निवासिनी सीता देवी पत्नी सतनाम शर्मा धनपतगंज थाने में तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी लेकिन उसकी सुनी नही गई बता दे कि धनपतगंज बाजार में पति सतनाम के द्वारा बाजार में मकान बनाया गया था जिसका 816 मकान नंबर दर्ज है आरोप है कि जिसको रविशंकर पुत्र मुन्ना लाल पीड़िता का मकान हड़पने की नियत में है,मकान संख्या 816 हलियापुर कूरेभार मार्ग व धनपतगंज बाजार के बीच होने के चलते बेशकीमती है और मकान चौहद्दी पड़ोसियों के नाम सहित लिखा गया है पर निगाह गड़ा रखी है, घरौनी होते समय रविशंकर,ने हल्का लेखपाल,वासुदेव तिवारी ने षड्यंत्र करते हुए मकान नंबर 186 को रवि शंकर ने अपने नाम घरौंनी दर्ज कर वा लिया।जब प्रार्थनी ने रविशंकर व हल्का लेखपाल से इस बारे में पूछा तो रवि शंकर ने गालियां देते हुए पीडिता को जान से मारने की धमकी दी कहा मकान दर्ज करवा लिया है तुमको जो करना है कर लो, प्रार्थनी ने हल्का लेखपाल वासुदेव तिवारी के पास गई और पूछा तो मेरा मकान राम शंकर के नाम रविशंकर के नाम क्यों दर्ज हो गया तो लेखपाल पीडिता को डांटकर तहसील से भगा दिया
पीडित महिला ने न्याय पाने के लिए अधिकारियो के दरवाजे दस्तक देते दे ते थकहार गई लेकिन उसे इस मामले में न्याय नही मिल पाया पीड़ित महिला आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मामले मे न्याय की गुहार लगाई और दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाए जाने की मांग की