
सीएम योगी ने कहा-पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या फिर हमेशा के लिए खत्म होगा,बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर कही ये बात
लखनऊ। 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए और पीड़ित लाखों लोगों की याद में भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पदयात्रा की।
सीएम योगी ने अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है।
पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए पाकिस्तान समाप्त होगा।
महर्षि अरविंद ने 1947 में ही घोषणा करते हुए कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है।
सीएम ने कहा कि जब आध्यात्मिक जगत में किसी का वास्तविक स्वरूप नहीं है तो उसको नष्ट ही होना है,उसकी नस्वरता को हमें संदेह की निगाह से नहीं देखना चाहिए,हमें यह मानना चाहिए कि यह होगा, लेकिन इसके लिए हमें भी तैयार होना होगा,हमें अपनी उन गलतियों का परिमार्जन करना होगा।
हजरतगंज में विभाजन विभीषिका दिवस पर सीएम ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान कहे जाने वाला आज के बांग्लादेश में वही हो रहा है जो देश बंटवारे के समय हुआ था।
उस समय लाखों हिंदुओं को निशाना बनाया गया था।
आज भी आगजनी,मंदिरों में तोड़फोड़,लूटपाट,बहन और बेटियों के साथ अत्याचार बांग्लादेश में हो रहा है।
बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कोई नहीं बोल रहा है।
डेढ़ करोड़ हिंदू चिल्ला-चिल्ला कर अपनी स्मिता को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।कथित सेकुलर लोगों के मुंह पर ताले लगे हैं।
क्योंकि उनको भय है कि अगर इन कमजोर लोगों के पक्ष में आवाज निकाली तो इनका वोट बैंक निकल जायेगा।
वोट बैंक की चिंता है,लेकिन मानवता इनकी मर चुकी है।
आजादी के बाद इसी प्रकार की राजनीति को प्रेरित किया।ये लोग बांटो और राज करो की नीति पर काम करते रहे।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया।
सीएम ने कहा कि आज पूरा देश विभाजन की त्रासदी की स्मृति दिवस में एकत्र होकर के इतिहास के उन कल अध्यायों को स्मरण कर रहा है।
इतिहास केवल अध्ययन का विषय नहीं होता है। वह एक प्रेरणा होती है।
सीएम योगी ने कहा कि आखिर क्या कारण था कि दुनिया का एक सनातन राष्ट्र हजारों हजार वर्ष से एक भारत रहा हो।
वह भारत पहले गुलाम हुआ और विदेशिया विक्रांताओं के द्वारा यहां की परंपरा और संस्कृति को रौंदा गया और अपवित्र किया गया।
आजादी को लेकर देश के महान क्रांतिकारियों ने जिस लड़ाई को लड़कर देश को स्वतंत्र कराया।
जब देश स्वतंत्र हुआ तो विभाजन की त्रासदी का सामना करना पड़ा,जो कार्य इतिहास के किसी युग में नहीं हुआ वह दुर्भाग्य से सत्ता के लालची कांग्रेस ने हम लोगों को दे दिया।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्ता के लालच में उसने देश का बंटवारा होने दिया और पाकिस्तान के रूप में एक नासूर देश को दे दिया।सीएम ने कहा कि वह इतिहास का काला दिन था।दुनिया का एक सनातन राष्ट्र, जो हजारों हजार सालों तक एक भारत रहा हो, वह भारत पहले गुलाम बनाया गया, विदेशी आक्रांताओ ने यहां की परंपराओं की संस्कृति को रौंदा, फिर जो काम इतिहास में किसी युग में नहीं हुआ, वह काम सत्तालोलुप कांग्रेस ने विभाजन की त्रासदी के रूप में किया।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आजाद भारत को ऐसा नासूर दे दिया, जो आज भी आतंकवाद के रूप में देश को दंश दे रहा है।
तब राजनीतिक नेतृत्व ने अगर दृढ़ता का परिचय दिया होता तो दुनिया की कोई ताकत इस देश को बांट नहीं सकती थी।
सीएम योगी ने कहा कि 14 अगस्त को जब विभाजन की त्रासदी हो रही थी और 15 अगस्त को जब देश के अंदर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा भारत के तिरंगे को फहरा करके कांग्रेस के नेताओं के द्वारा देश के अंदर आजादी के जश्न को मनाने का काम किया जा रहा था।
तब लाखों लोग अपने मातृभूमि को छोड़ने के लिए अपने परिवारों को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे थे।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् के आत्मीय भाव से परिचित कराने वाली हमारी भारत मां को आज ही के दिन, वर्ष 1947 में निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था।यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था,इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े,विस्थापन का दंश झेलना पड़ा,यातनाएं सहनी पड़ीं।
बता दें कि वर्ष 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान का निर्माण एक मुस्लिम देश के रूप में किया गया था।उस दौरान लाखों लोग विस्थापित हुए थे और बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लाख लोगों की जान चली गई थी।