
बहजोई
समाचार
बरनवाल वैश्य समाज से एकता की अपील
बहजोई नगर सिटी
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता 
मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल गोला गंज में आयोजित हुई जिसमे जनपदीय बरनवाल वैश्य सेवा समिति एवम बरनवाल वैश्य सभा की संयुक्त बैठक बरनवाल समाज की एकजुटता के आह्वान पर आयोजित हुई बैठक में सर्व प्रथम सामूहिक गायत्री मंत्र का पांच वार जाप किया बैठक में वक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये संगठन में बहुत समय से विस्तार की चर्चा की जा रही हैं बैठक में गत माह चंदोसी बरनवाल सेवा समिति के साथ जनपद स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवम जिला अध्यक्ष के पद पर चुनाव पर विचार किया गया जिसकी जानकारी बैठक में दी गई.
मनोज गोयल एडवोकेट ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया अनिल शास्त्री ने नियमित बैठक की सलाह दी उमेश अग्रवाल ने कहा संगठन अध्यक्ष के सदेव सेवा भाव को तत्पर रहना चाहिए. प्रभात गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम संगठन के माध्यम से किया जाए अतिन नवीन गोयल ने कहा कि संगठन में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए उमाकांत गुप्ता अंशु गुप्ता ने कहा कि संगठन में सभी सदस्यों की उपयोगिता है…………
आलोक गोयल ने कहा कि हर कार्य सम्भव है हम सभी को एकजुट रहना है…………..
मनोज कुमार पम्मी ने कहा कि संगठन में पुरानी गलतियां पुनः नही दोहराई जाये राजीव कुमार गुप्ता बरनवाल ने कहा कि पिछले काफी समय से बरनवाल समाज की गतिविधियां शून्य सी हो गई है हम सभी का दायित्त्व बनता है कि संगठन क्रिया शील होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बने संगठन की मजबूती बहुत ही आवश्यक है संगठन हर एक आवश्यकता होती है जिस पर सभी को अमल करना है..
बैठक में राजीव डब्बू .सौरभ गोयल कुलदीप गुप्ता उमेश गोयल राजकुमार गोयल सुशील गुप्ता अशोक गुप्ता सचिन गुप्ता संजीव गोयल कार्तिक गुप्ता सुमित गुप्ता दुष्यन्त गुप्ता रजत गोयल संजय गोयल अनुज गोयल आशीष गुप्ता अभिषेक बन्सल संजय गुप्ता पत्रकार मनोज गुप्ता संजीव गुप्ता कुलदीप कुमार गुप्ता पत्रकार आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन राजीव कुमार गुप्ता ने किया