
👉 एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
👉 शोभित विश्वविद्यालय “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया
👉 गंगोह सहारनपुर
गंगोह शोभित विश्वविद्यालय “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों साथ गंगोह क्षेत्र के आस पास के अनेक स्कूलों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, कार्यक्रम कोर्डिनेटर प्रो. डॉ. गुंजन अग्रवाल एवं शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में पुरे दिन की गतिविधियों में विश्वविद्यालय व अनेक स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
जिनमे नामदेव पब्लिक स्कूल, गीता ज्ञान संस्कार एकेड़मी स्कूल के छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, ओपन माईक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कुलपति ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि “काकोरी ट्रेन एक्शन”की 100वीं वर्षगांठ शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत, ऐसे में जब आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर देश इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।
प्रत्येक हिंदुस्तानी इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।
देश को अंग्रेजों की चंगुल से आजाद करवाने के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई, आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्र में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया जा रहा है।
संस्था के केयर टेकर व कुलसचिव ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की दिशा बदलने में काकोरी ऐक्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस मौके पर डॉ. उस्मान खान, डॉ. ऋषभ चित्रांशी, करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, सचिन कुमार शर्मा, आयुषी अग्रवाल, सोनाली राव, अंशिका अग्रवाल, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।