
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 गीता ज्ञान संस्कार एकेड़मी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया
👉 गंगोह सहारनपुर
गीता ज्ञान संस्कार एकेड़मी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया
वीर बलिदानियों को याद करते हुए पंच प्रण लिए गए।
स्कूल परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रबंधक राकेश तायल व कोषध्याक्ष संजय कांत गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को भारत की आजादी के विषय में महत्वपूर्ण बातें बताते हुए कहा कि पराधीन भारत के लाखों लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत से अपने देश को आजाद कराने के लिए प्राण तक न्योछावर किए तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई है। आज उन अमर शहीदों के कृतज्ञ है कि जिनके कारण खुली हवा में सांस ले पा रहे है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम उन्हीं अमर शहीदों को याद करते हुए चलाया जा रहा है।
प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, पूजा सिंह व कोआॅडिनेटर संगीता त्यागी ने कहा कि अपनी स्मृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने एवं राष्ट्रीय एकता व अंखड़ता की भावना को हदय में संजोय रखना ही हमस ब का विशेष कर्तव्य है। अध्यापक रविंद्र शर्मा ने भारत को 2047 तक आत्मानिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकनें, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और भारत की नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई।
छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथों में लेकर देश भक्ति नारे लगाए तथा आजादी के सुनहरे लम्हे की याद दिलाई। कार्यक्रम सफल बनाने में रामकुमार प्रजपति, पंकज सैनी, सागर कुमार, श्रीपाल प्रजपति, रूस्तम सिंह, अनिल कुमार आदि का सहयोग रहा।
👉 इस मौके पर जितेंद्र कुमार, सचिन शर्मा, पीटीआई सुमित चैहान, प्रवीण पांचाल, अनुज गुप्ता, विकास चैपड़ा, विकास सैनी, गीता शर्मा, अजंना शर्मा, प्रविंद्र, अलका गोयल, निधि शर्मा, रीना पांचाल, रूपा वर्मा, रेशू गोयल, मयूरी गर्ग, अनिरूद्ध, विशाल शर्मा, वंदना, साक्षी, ज्योति रहेजा आदि मौजूद रहें