
महाराणा प्रताप मीराबाई गर्स हास्टल सिविल लाइन में मोटे अनाज की उपयोगिता बताई गई
लड़कियों के सर्वांगीण विकास में सहायक मिलेटस
गोरखपुर थाना केंट क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप मीराबाई गर्स हास्टल में भारतीय जनता पार्टी म क्षेत्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता, श्रीमती संध्या त्रिपाठी, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती कुमकुम सिंह, एवं मीराबाई हास्टल इंचार्ज श्रीमती शीलम वाजपेई ने बच्चियों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को मोंटे अनाज की विशेषता के उपर ध्यान देते हुए कई इनसे होने वाले फायदे बताएं।
बताते चलें कि जिन बच्चों का विकास रुक जाता है इसमें बाजरा टांगुर जौ के पके हुए व्यंजन शारीरिक रूप से विकसित कर पूर्ण रूप से शरीर में बदलाव लाता है।
अमिता गुप्ता जी ने मक्के बाजरे की रोटी और पुरी से होने वाले फायदे को बच्चियों को बताया।आज की मांग दौर की चलने वाली जिंदगी में अगर हम इन मोंटे अनाज की उपयोगिता समझें तो बढ़ती उम्र में सुगर , वीपी, थाइरायड, और मानसिक दुर्बलता से बच सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीमती शीलम वाजपेई जो हास्टल इंचार्ज है और इन्हीं के कुशल सानिध्य में बच्चियां अपनी शिक्षा अच्छे से ग्रहण कर रही है ने मुख्य अतिथि अमिता गुप्ता जी का धन्यवाद करते हुए बच्चों को इससे होने वाले फायदे को जीवन में अपनाने को सही निर्णय बताया। संध्या त्रिपाठी जी ने सभी बच्चियों को सरकार की सभी लाभकारी योजनाएं जो चलाईं जा रही पर प्रकाश डाला है। मिडिया प्रभारी प्रिया कुमारी शुक्ला ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को गहनता से जांच विचार कर अन्य सभी ग्रामीण बहनों को भी इस पास बताएं और लड़कियों को सुरक्षा हेतु 1090,की जानकारी दी।
9090902024की जानकारी अमिता गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए। ताकि लड़कियों को हर लाभ मिल सके।