02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
आज दिनांक 18.04.2023 को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान इश्लामपुरा से मु0अ0सं0 166/23 धारा 363,366,368 भादवि0 में वांछित अभियुक्त रेहान पुत्र स्व0 इमाम निवासी वाहीदपुरा थाना कोपागंज, महताब पुत्र स्व0 निजामुद्दीन निवासीगण इस्लामपुरा थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
शांति भंग की आशंका में 21 व्यक्ति गिरफ्तार-
कल दिनांक 18.04.2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा उमलेश निवासी थाना दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा लल्लन राजभर, रामभवन निवासीगण नसीराबाद कला, वृजेश शर्मा निवासी कुडसर, विनोद चौहान, रामकेवल निवासीगण मझौली, लल्लन प्रसाद, नीलकमल निवासीगण अहिलख, मोहन कुमार, कमला राम, जयप्रकाश, नागेन्द्र, रामचन्द्र राम निवासीगण जनपद बलिया, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मनीष कुमार निवासी दोहरीघाट, संजय, विशाल निवासीगण सहादतपुरा थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा बबलू, मोहन निवासीगण दरगाह, पूजा सिंह, मीनू सिंह निवासीगण हकारीपुर, सुनिल यादव, जगदीश यादव निवासीगण भैरोपुर थाना मधुबन जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर चालान किया गया।

