सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन मऊ के तत्वावधान में आयोजित मेगा हेल्थ चेक अप कैंप में तीन सौ से ज्यादा वकीलों ने करायी नि:शुल्क खून की जांच……
जाने माने सर्जन डॉक्टर पी एल गुप्ता …

डॉक्टर अभिषेक गुप्ता की संस्था जी फोनिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा बार एसोसिएशन मऊ के सभागार में आयोजित किया गया निःशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप……..
************************************
************************************
मऊ…… उत्तर प्रदेश
सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन मऊ के तत्वावधान में जाने माने सर्जन डॉक्टर पी एल गुप्ता ..….
डॉक्टर अभिषेक गुप्ता की संस्था जी फोनिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा शिविर आयोजित कर वकीलों के ब्लड की निःशुल्क जांच की गई।
बार एसोसिएशन मऊ के सभागार में आयोजित इस फ्री मेगा हेल्थ चेकअप में तीन सौ पचास से अधिक अधिवक्ताओं का ब्लड शुगर, कोलस्ट्रॉल, थाइराइड आदि की जांच कर संस्था द्वारा रिपोर्ट की हार्ड कापी जांच कराने वालों को उपलब्ध कराई गई ।
ब्लड जांच में संस्था के प्रबन्धक राजीव सिंह, इरशाद खान,लैब इन्चार्ज आशीष दूबे तथा लैब टेक्नीशियन पंकज उमर व अमृता विश्वकर्मा की सहभागिता रही।
बार एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष शमसुल हसन व महामंत्री हरिद्वार राय ने शिविर में उपस्थित लब्ध प्रतिष्ठित सर्जन डॉक्टर पी एल गुप्ता डॉक्टर अभिषेक गुप्ता व उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

