
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 बुखार से सात माह के मासूम की मौत,मां भी बुखार से पीड़ित
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह मौसम बदलते ही बुखार अपना रंग दिखाने लग गया है।जिसके कारण 7 माह के मासूम की मौत हो गई हैं।वही मां व पिता भी बुखार से पीड़ित हैं।जिनका इलाज सहारनपुर में चल रहा है।
गंगोह के मोहल्ला टाकांन निवासी अरविंद कुमार(सब्जी विक्रेता)के पुत्र आयांश को 5 फरवरी को बुखार हुआ था।
अरविंद कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र को बुखार के कारण गंगोह के एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया था।
मगर आराम न मिलने के कारण गंगोह में ही मंडी रोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज कराया गया।
मगर वहां बच्चे की हालत और खराब हो गई।
जिससे उसको सहारनपुर एडमिट कराया था।
लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
वही पर पत्नी कमलेश की भी बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम होने से सहारनपुर भर्ती हैं।
सीएचसी प्रभारी डा.रोहित वालिया ने बताया कि बुखार होने से मोहल्ले में जाकर जांच की जाएगी।वही परिवार के लोगों की भी जांच करेंगे।