👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 शादी का झांसा देकर शख्स से ₹40000 की ठगी, पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर फतेहपुर 84 पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
👉 उन्नाव उत्तर प्रदेश
आपको बता दें कि एक बार पवित्र रिश्ता को तार-तार करने का मामला सामने आया है जहां ठगों ने कुंवारों को शादी का झांसा देकर न जाने कितनों को अपना शिकार बनाया है।
जहाँ पीड़ित कमलेश कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी बेहटा मुजावर थाना बेहटा मुजावर उन्नाव ने आरोप लगाया है कि रामनिवास पुत्र विजय शंकर द्विवेदी व रूबी पत्नी विजय शंकर निवासी साद खेड़ा थाना फतेहपुर 84 द्वारा पीड़ित के भाई की शादी कराने के नाम पर ₹40000 की उगाही की गई। काफी समय बीतने के बाद पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो लोगों द्वारा डराया धमकाया जाने लगा।
आरोप है कि शादी करा देने के नाम पर न जाने कितनों के साथ है ठगी की गई है हवाई पीड़ित की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

