अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – नंदलाल
गन्ना क्रय केंद्र सुग्गी चौरी सी से काटा कलर्क चौकीदार सभी फरार!
किसानों का ट्राली पर लदा एक सप्ताह से सूख रहा है गन्ना!
कोई सुनवाई नहीं किसान परेशान!!
मधुबन तहसील के धर्मपुर में संचालित सुग्गी चौरी सी का गन्ना तौल केन्द्र एक सप्ताह से बन्द चल रहा है बताया गया है की काटा कलर्क चौकीदार दोनों फरार है किसानों का गन्ना टैक्टर पर लदा सूख रहा है।बताया गया है की कोई भी अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है जब की अभी खेतों में गन्ना पड़ा हुआ है खरीदद्दारी नहीं हुई तो मजबुरन गन्ना खेत में ही जलाना पड़ेगा।
क्षेत्रिय किसानों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इधर आकृष्ट किया है

