👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 अमोनिया गैस निकालने का काम शुरू गाजियाबाद से पहुंची टीम दौराला में पूर्व विधायक के जनशक्ति कोल्ड स्टोर पर हुए हादसे के बाद
अमोनिया गैस को निकालने के लिए शनिवार को दिनभर मंथन रहा जिसके बाद रविवार सुबह से ही टीम पहुंच गई और काम शुरू हो गया है।
करीब 2 टन अमोनिया को निकाला जाएगा।जिसको लेकर आसपास में बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शीत ग्रह में शुक्रवार को ब्लास्ट हो गया था। जिसमें जम्मू कश्मीर के सात् मजदूरों की मौत हो गई थी।
पुलिस प्रशासन ने 12 को सुरक्षित निकाल लिया था और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कोल्ड स्टोर्स पर अमोनिया गैस का रिसाव शनिवार को भी हो गया था जिसके चलते पाइप से उसे खाली करा दिया गया जबकि दो टन अमोनिया को खाली करने के लिए एनडीआरएफ और ओजस कंपनी के कर्मचारी रविवार की सुबह 7:00 बजे दौराला पहुंची।
सुरक्षा की दृष्टि से 100 से 200 मीटर तक का एरिया पूर्ण रूप से सील किया गया।
उच्च अधिकारी लगातार निगाह बनाए रखे हुए हैं और हर संभव स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
हाईवे पर एसपी ट्रैफिक अनित कुमार के निर्देश पर जरूरत पड़ने पर कंकरखेड़ा और सकोती से भी रूठ को डायवर्जन किया जा सकता है।

