👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 5 वर्षीय बच्चे को गांव के आवारा कुत्तों में नोच कर मार डाला
👉 गगोंह सहारनपुर
ब्लॉक गंगोह के गांव बिलासपुर में 5 वर्षीय बच्चे को कुत्तों के द्वारा नोच कर मार डाला गया गांव में दहशत का माहौल जानकारी मिल रही है कि उससे बड़ी 3 लड़कियां विकास कुमार के पास है तीन लड़कियों के बाद कहाना पुत्र की प्राप्ति हुई थी परिवार को टूटा दुखों का पहाड़ क्या इसे दुर्भाग्य कहें या प्रशासन की लापरवाही क्षेत्र में इससे पहले भी कई घटनाएं कुत्तों के द्वारा बच्चों को नोच डालने की हो गई है जब कोई घटना घट जाती है तब प्रशासन सक्रिय नजर आते हैं एसडीएम रमैया आर के द्वारा कल गांव में टीम भेजकर गांव में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़वाने का काम किया जाएगा तहसीलदार राधेश्याम शर्मा एस एस आई नरेंद्र भड़ाना भी अपनी टीम के साथ मौके पर परिवार को सांत्वना देने के लिए आसपास देहात के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे

