👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 सोने की हेराफेरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
👉 सहारनपुर उत्तर प्रदेश
सहारनपुर की थाना जनकपुरी पुलिस ने एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि सोने की हेराफेरी कर लोगों को लूटते थे
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जनकपुरी पुलिस को एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके साथ धोखाधड़ी कर कुछ लोगों के द्वारा लूटा गया है थाना जनकपुरी द्वारा कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा सहारनपुर सोनू ज्वालापुर हरिद्वार चंद्रपाल वर्मा मेरठ को गिरफ्तार किया है पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लोगों को प्रलोभन देते थे कि उनके कुछ लोग बीएचएल हरिद्वार में कार्य करते हैं और वह कम रेट पर इनको सोना उपलब्ध कराते हैं इसी झांसे में लेकर यह लोगों को अपने पास बुलाते थे और फिर वहां झूठी रेट डलवा कर पैसा ऐठ लेते थे और ग्राहक को बता देते थे कि उनका पैसा रेड वालों को मामला रफा-दफा करने में दिया गया है पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इनके कब्जे से 13 ग्राम शुद्ध सोना एवं एक सोने का बिस्किट नकली बरामद हुआ है
👉
👉

