
👉 साधन सहकारी समिति खानपुर अफगान के तत्कालीन सचिव गंभीर आरोपों के चलते निलंबित-प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश-बैंक शाखा प्रबंधक भी लपेटे में…
✔️सहारनपुर:सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सहारनपुर विजय प्रकाश वर्मा ने साधन सहकारी समिति खानपुर अफगान के तत्कालीन सचिव प्रवेश कुमार को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है।
इसके साथ साथ सचिव द्वारा समिति पर वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 के बीच स्वीकृत की गई सदस्यों की ऋण पत्रावलियों एक प्रति में तैयार किए जाने, किसी भी बकायेदार सदस्य की ऋण पत्रावली समिति पर उपलब्ध नहीं पाए जाने,अंसार अली मृतक की ऋण माफी के शासकीय धन का संबंधित के खाते में समायोजन न करते हुए उक्त शासकीय धन का दुर्विनियोग किए जाने,वर्ष 2020-21 के बाद रिन्यूअल की गई पत्रावलियों में अपूर्ण पाए जाने व अल्पकालीन ऋण को असुरक्षित किए जाने, वेतन का आहरण मनमाने ढंग से किए जाने तथा वर्ष 2020-21व 2021-22 में गेहूं खरीद व्यवसाय हेतु प्राप्त कमीशन से अधिक व्यय कर समिति को वित्तीय क्षति पहुंचाए जाने के कृत्य में सचिव प्रवेश कुमार,संबंधित बैंक शाखा के पटल प्रभारी एवं शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सहारनपुर विजय प्रकाश वर्मा की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
विपिन चौधरी