
*सिस्टम में सुधार की दिशा में प्रभावी कार्यवाही किया जाये, अधिकारी गण जनता के प्रति संवेेदनशील रहे -कमिश्नर*
गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एन जी ने निर्देश दिये है कि अन्डरग्राउन्ड केबिल जर्जर पोल/तार के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के साथ ही शहरी क्षेत्र से बांस बल्ली हटाकर पोल लगाया जाये। उन्होंने यह भी कहा सिस्टम में सुधार की दिशा में प्रभावी कार्यवाही किया जाये, अधिकारी गण जनता के प्रति संवेेदनशील रहे, सभी काल अटेन्ड करते हुए समस्या के निराकरण का पूरा प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि लोकल फाल्ट को अतिशीघ्र ठीक कराने के साथ उपभोक्ताओं की गलत बिलिंग न होने पाये इसपर निरन्तर निगरानी रखी जाये तथा गलत बिलिंग करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित विद्युत विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही चल रही है और 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है। आयुक्त ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी आवासों में रह रहे अधिकारियों/कर्मचारियों के वहां प्रमुखता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाये जाये और कार्यालय में अनावश्यक बिजली का प्रयोग न हो, अधिकारी जैसे ही अपने कमरे से बाहर जाये लाइट, पंखा आदि बन्द कर दिया जाये और सरकारी आवासों में रह रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे विद्युत बिल का भुगतान प्रतिमाह अवश्य करें वरना उनके विद्युत विच्छेदन हेतु नोटिस भेजा जाये। जिन विभागों में विद्युत बिल अवशेष है वे बजट की डिमान्ड कर शीघ्र बिल का भुगतान करायें।