
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – कमलेश कुमार
👉 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं फिर से बढने लगी है
👉 गगोंह सहारनपुर
कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा है, इससे पूर्व भी दो युवक पकड़े गए थे।
पिछले कुछ दिनों से लड़कियों व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढने लगी हैं।
इस तरह के युवकों को कोई डर नहीं रह गया था। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कुछ युवक शोभित यूनिवर्सिटी चैराहे पर आती जाती छात्राओं, महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर एंटी रोमियों स्कवाड प्रभारी एसआई वर्षा तोमर के नेतृत्व में टीम तुरंत वहां पहुंच गई।
पुलिस को देख आरोपी युवक भागने लगे लेकिन घेराबंदी कर इनमें से दो युवकों को पकड़ लिया गया।
पुलिस उन्हे कोतवाली ले आई , वहां आरोपियों मोहल्ला मोहम्मद गौरी निवासी राजा और गांव दूधला निवासी रहमान के खिलाफ धारा 294 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इससे पूर्व भी लाला किशनचंद डिग्री कालेज के पास से मौहल्ला कुरैशियान निवासी अल्तमश और दानिश को महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।