
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर
दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत
पीडब्लूडी विभाग नही दे रहा ध्यान
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दुरुस्त कराने की मांग की
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के गेरौंढा मजरे मोमीनाबाद होते हुए दर्जनों गांवों को जोडने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क के बीचो बीच में गड्ढा जान लेवा बना हुआ है।
ग्राम पंचायत गेरौढा मज़रे मोमिना बाद निवासी रिजवान स्माइली के घर के सामने से निकली यह सड़क ग्राम पंचायत सराय अहमद को जोड़ते हुए दर्जनों गांवों जोड़ने वाली पीडब्लूडी की इस सड़क के बीचो बीच मे एक बड़ा सा गहरा गड्ढा है जिसको लेकर पीडब्लूडी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।इस सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों के साथ सम्भल कर निकलना पड़ता है।सड़क के बीच में बना गहरा गड्ढा इस वक्त पड़ रहे कोहरे के कारण राहगीरों के लिए किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकता है।जिसमें किसी की जान तक जा सकती है।इस जानलेवा गढ्ढे की ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्दारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जबकिं मुख्यमंत्री जी ने सभी गड्ढा युक्त सड़को को शीघ्र ही गड्ढा मुक्त करने का निर्देश जारी किया था लेकिन क्षेत्र की दर्जनों सड़कें अभी भी गड्ढा युक्त ही पड़ी हुई हैं जिनकी ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं गया है विभाग के अधिकारियों द्दारा मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाकर सरकार को बदनाम करने का विभाग के अधिकारियों द्दारा कार्य किया जा रहा है।मास्टर उजैर अहमद,मोहम्मद सुफियान,राम हेत,मरगूब अहमद,गुड्डू शेख,संतराम,छेद्दन आदि ग्रामीणों ने सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे को दुरुस्त कराने को जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर इसे दुरुस्त कराने की मांग की है।