रात का अंधेरा अपने शबाब पर है।
इलाका मोकामा विधानसभा क्षेत्र के कोयला साइडिंग पासवान टोला का है।
उम्मीदों का जोश सैलाब बन कर सड़क पर उमड़ा हुआ है।
उत्साह से लबरेज भीड़ उत्साहित है।
” आप आ गए हैं साधुजी
” तो एक एक वोट लालटेन पर…
नीलम देवी के अलावा खाता नहीं खुलेगा दलित समाज के बूथों पर….
आप सभी का यह प्यार और उमंग ही है जो मेरे हौसले को कभी पस्त होने नहीं देता।
मैं अनिल कुमार साधु आपको यकीन दिलाता हूं कि जिस दिन नियति ने मौका दिया,
सूद समेत इस कर्ज को उतारूंगा और जब तक धमनियों में रक्त प्रवाह रहेगा,
मैं इसी जज्बे के साथ आपके बीच आपके साथ मौजूद रहूंगा।
जय भीम।।
Tejashwi Yadav R.J.D – राष्ट्रीय जनता दल

