होटल कॉन्टिनेंटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित काया ब्राइडल मंत्रा ब्यूटी पार्लर जिसकी ओनर पारुल जी हैं,
इन्होंने अपने पार्लर का 1 वर्ष पूरा होने पर करवा चौथ का कार्यक्रम कराया ।
इस कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक डांस गेम और रिफ्रेशमेंट स्नेक्स आदि की व्यवस्था की गई थी महिलाओं ने काफी इंजॉय किया ,
इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में सम्मिलित हुई प्रयागराज की मेयर अभिलाषा नंदी जी और काल्विन की मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉक्टर ईशान्या राज और नेशनल हुमन राइट की महिला जिला अध्यक्ष श्वेता जी शामिल रही तथा शहर की अनेकों महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल रही ।
करवा चौथ का कार्यक्रम होटल रामा कॉन्टिनेंटल में पारुल जी के द्वारा आयोजन किया गया

