आज सेवरही पुलिस चौकी पर राजेश मिश्रा चौकी प्रभारी को व्यापारी नेताओ द्वारा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर दी गई बिदाई लगातार पंद्रह महिने से सेवरही चौकी पर सकुशल सेवा देते आएं हैं इधर इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति होने पर क्राइम ब्रांच के प्रभारी बनाए जाने पर आज बिदाई समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल के नेतृत्व में इनको माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया इस मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी अजय गुप्ता इन्जीनियर साहब व्यापारी नेता सुकदेव रौनियार समाजसेवी माया शंकर निर्गुणायत स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष राजकुमार बर्मा जी जैकी बर्मा रिश्रिकेश बर्मा राजु गुप्ता सहित दरोगा संदीप यादव कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी जगजीवन जायसवाल संजय यादव अमरजीत कुमार कृशमोहन कुशवाहा अनुज कुमार सहित पुरी टीम कस्बा की रही ।,, रिपोर्ट,अमूल्य रत्न न्यूज ब्यूरो चीफ कुशीनगर