मन्दिर पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध नहीं हुई कार्यवाही!
लखनऊ। लखनऊ राजधानी की कोतवाली नाका हिन्डोला से चंद कदमों की दूरी पर होटल पाल अवध के सामने सुभाष मार्ग रोड पर स्थित 150 साल पुराना प्राचीन सार्वजनिक प्राचीन श्री श्री पंचमुखी महादेव मन्दिर के परिसर में एक प्राचीन कुँआ भी स्थापित है। इस प्राचीन मन्दिर को आवैधानिक रूप से विक्रय किया जा चुका है, उक्त मन्दिर के विक्रय पत्र बैनामा में प्राचीन मन्दिर तथा कुआँ का कोई विवरण अंकित नहीं है तथा बैनामा में अंकित चौहद्दी भी मन्दिर की चौहद्दी से भिन्न होने के बाद भी योगी सरकार में प्राचीन मन्दिर का फर्जी बैनामा बनाकर अवैधानिक कब्ज़ा कर लिया गया है, तथा अवैधानिक रूप से मन्दिर को खरीदने वाले अतुल कुमार गुप्ता फर्जी दस्तावेजों के बल पर सम्पूर्ण मन्दिर परिसर तथा उसके दानपात्र एवं मन्दिर की सम्पत्ति पर कब्ज़ा करके धीरे-धीरे मन्दिर परिसर को ध्वस्त कर रहा है। इस प्राचीन मन्दिर को अवैध कब्ज़े से बचाने का प्रयास स्वतंत्र प्रिय गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया जा रहा है, परन्तु कोतवाली नाका हिण्डोला पुलिस अतुल कुमार गुप्ता के प्रभाव में अतुल कुमार गुप्ता के विरूद्ध कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। मन्दिर की सुरक्षा की दृष्टि से स्वतंत्र प्रिय गुप्ता एडवोकेट द्वारा अतुल कुमार गुप्ता के विरूद्ध दिये गये प्रार्थना पत्र पर अतुल कुमार गुप्ता के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि स्वतंत्र प्रिय गुप्ता एडवोकेट के विरूद्ध धारा 107/116 की कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को देकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगी सरकार में मन्दिर पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ शिकायतकर्ता स्वतंत्र प्रिय गुप्ता एडवोकेट के साथ जब इस प्रकार की कार्यवाही की गई है तो आम आदमी न्याय के लिए कहाँ जायेगा।

