
➡️नशीली गोली के साथ एक आरोपी को गोला चौकी इंचार्ज हरि नारायण दीक्षित ने किया गिरफ्तार , गया जेल
संत कबीर नगर । नशीली गोली के साथ एक आरोपी को गोला बाजार पुलिस चौकी पर प्रभारी हरिनारायण दीक्षित ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी ईश्वर चन्द्र मिश्र के पास से 250 गोली नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम बरामद हुआ । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया ।
मामला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र का है । पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान जारी है । कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी के पास से 250 नशीली गोली अल्प्राजोलम बरामद हुआ । गिरफ्तार आरोपी ईश्वर चन्द्र मिश्र पुत्र चतुर्भुज मिश्र गोरखपुर जनपद के सहजनवां थानाक्षेत्र के ग्राम मटिहारी का रहने वाला है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायन प्रसाद ने बताया कि आरोपी को पुलिस चौकी प्रभारी गोला बाजार हरिनारायण दीक्षित ने जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद के पास से गिरफ्तार किया । आरोपी के विरुद्ध धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । स्वतंत्र पत्रकार मारुति नंदन