➡️बच्चा चोर के खिलाफ एनएसए , गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई – जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
➡️बेखौफ हो बच्चे जाएं स्कूल , प्रशासन की है सतर्क दृष्टि , डीएम स्वंय करेंगी गश्त
➡️हर विद्यालय पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा , स्कूल प्रबंधन की बैठक में डीएम ने दिया आदेश
संत कबीर नगर । बच्चा चोरी की अफवाहों के दृष्टिगत जनपद के विद्यालयों के प्रबन्धक , प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद वासियों को आश्वस्त किया कि बेखौफ होकर अपने बच्चों को स्कूल भेजें । जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है । स्कूलों का जिलाधिकारी स्वंय गश्त करेंगी । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बच्चा चोरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट , गुण्डा एक्ट एवं रासुका की कार्रवाई की जाएगी । बैठक में सभी मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों , परिषदीय स्कूलों , सीबीएससी एवं आईसीएससी विद्यालयों के गेट पर सीसीवी कैमरा लगाए जाने का डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश को प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । सीसीटीवी कैमरे की मॉनीटरिंग प्रधानाध्यापक कक्ष से होगी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के गेट पर चौकीदार एवं सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति अनिवार्य है । चौकीदारों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराना आवश्यक है । जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि बिना परिचय पत्र के विद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । विद्यालयों के बस एवं वाहनों में अटेन्डेन्ट अवश्य रहेगा । यह अटेन्डेन्ट ही अभिभावकों को बच्चों को सपुर्द करेगें । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों को संज्ञानित किया जाए कि किसी अंजान व्यक्ति से न मिले और न ही उसके साथ कहीं आएं जाएं । स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय स्कूलों के आस – पास पुलिस का आवश्यक रुप से गश्त होना चाहिए । जिलाधिकारी ने जनपद के सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि अभिभावकों का आईडी कार्ड जरूर बनाया जाए और घर में दो या तीन व्यक्तियों की भी आईडी बनाई जावे । स्कूल की छट्टी होते समय अध्यापक गेट पर आएं । स्कूल अवधि में किसी बच्चों को गेट पर बुलाए जाने पर अध्यापक का साथ में रहना आवश्यक है । जिलाधिकारी ने कहा जनपद में बच्चा चोरी के अफवाहों के दृष्टिगत प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र , सीओ धनघटा राम प्रकाश , पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार यादव , जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा , प्रधानाचार्या जीजीआईसी निशा यादव समेत अनेक प्रबन्धक , प्रधानाचार्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : मारुति नंदन

