कमिश्नर के आदेश पर एसडीएम सदर ने हटवाया रास्ते का कब्जा,
अभी भीं कुछ बाकी
महराजगंज: सदर तहसील के उपनगर शिकारपुर स्थित राजस्व ग्राम भिसवा की रास्ते की जमीन पर दशकों से कब्जा जमा चकमार्ग को अवरुद्ध करने वाले दबंग व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने मंगलवार को कड़ा संदेश दिया।
मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन जी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सदर सुरेश सिंह, राजस्व निरीक्षक भिटौली सजीवन वर्मा,हल्का लेखपाल राहुल गौतम, सहयोगी लेखपाल मंजेश कन्नौजिया ,उपनिरीक्षक गौरीशंकर पांडेय,आरक्षी सुनील गुप्ता, शुभम मौर्य, राजेंद्र पांडेय आदि राजस्व एवं पुलिस टीम ने कब्जेदार द्वारा मंगलवार की सायं लगभग 5:30 बजे पक्की चुनाई कर रास्ता अवरुद्ध करने वाले दीवार को छेनी,हथौड़ी सब्बल एवं हैमर आदि से चोट कर ढहा दिया और अवरुद्ध मार्ग से कब्जा को बेदखल कराया ।
मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम ने बताया कि तथ्यों को छिपाकर कब्जाधारक शाहआलम पुत्र इशहाक अहमद खान द्वारा अपने ही छोटे भाई शाहनवाज खान उर्फ शब्बू भैया तथा कुछ अन्य किसानों के खेत व मकान तक जाने वाला रास्ता अवरुद्ध कर कमिश्नरी न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया गया था।
शब्बू भैया ने कमिश्नरी न्यायालय में नजरी नक्शा सहित लेखपाल ,कानूनगो,तहसीलदार आदि की रिपोर्ट के आधार पर स्थगन आदेश को रद्द करने की मांग की थी।बीते 30 अगस्त को कमिश्नर ने स्थगन आदेश को खारिज कर दिया और कब्जा बेदखल करने का निर्देश दिया था ।
अभी भीं तार रास्ते का अवरोधक बना हुआ है रास्ते कि सम्पूर्ण सफाई नहीं हो पाई है, तार काटकर रास्ते को प्र्शस्त नहीं किया गया। आधाधूरा ही कामकर के लीपापोती करदिया गया।इसी अनुपालन में आज कब्जा हटाया गया।शीघ्र ही एस डी एम ने कहाँ कि रास्ते में किनारे खड़े अन्य दीवार भी बुलडोजर द्वारा तोड़वाने की कार्रवाई की जाएगी।शिकारपुर स्थित राजस्व ग्राम सभा के रास्ते की जमीन पर दशकों से कब्जा जमा चकमार्ग गाटा संख्या 487क्षेत्रफल 0.012 को माननीय मंडला आयुक्त गोरखपुर के आदेश के बाद भी ग्राम शिकारपुर मैं चक रोड 478 गाटा का रास्ता पूर्ण रूप से अवैध कब्जा हटाया नहीं गया।
आज भी पूर्ण रूप से कटीले तारों से बाधित किया गया है जिसमें आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है इससे किसी भी खेत वाले को कोई फायदा नहीं है दूसरा आदेश ग्राम भिसवा मैं चकनाली एवं चकरोड को पूर्ण रूप पत्थरों की दीवाल कटीले तारों से दबंगों ने बाधित कर रखा है।
जिसे उप जिला अधिकारी एवं उनके कर्मचारी विगत 2 सालों से खाली नहीं करा पाए और कागजी कार्रवाई में अधिकारियों को संतुष्ट करते आ रहे हैं जो बिल्कुल खेद जनक है।अब पूर्ण रूप से मंडलायुक्त गोरखपुर को सच्चाई की जानकारी हो चुकी है ऐसे में जिला प्रशासन कब बाधित रास्तों को खुलवाने का काम करेगा यह अभी देखना बाकी है।

