आज दिनांक 5 9 2022 को श्रीमती शारदा देवी पत्नी दीपक पुत्री रामवृक्ष ग्राम हथिया वे थाना खुरदा हां जनपद बस्ती हाल मुकाम ग्राम गजपुर थाना गगहा जिला गोरखपुर के प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को बुलाकर कई बार काउंसलिंग की गई दोनों पक्षों आपस में समझा-बुझाकर समझ बूझ कर एक साथ जाने के लिए राजी हो गए दोनों की छोटी मोटी गलती थी गलती दूर करके दोनों एक साथ राजी होकर राजी खुशी से परिवार परामर्श केंद्र से विदा होकर अपने प्रभारी रहे काउंसलर प्रिया कुमारी वशिष्ट राय प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा मुख्य आरक्षी मिथिलेश राय कौशल्या चौहान अनीता पांडे आरक्षी रेनू उपाध्याय की अथक परिश्रम से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर बिना जोर दबाव के एक साथ रहने को तैयार हैं और ससुराल जा रही है परिवार परामर्श केंद्र इन दोनों दांपत्य को उज्जवल भविष्य की कामना करता है