आज दिनांक ०5.०9 22 को वादिनी संध्या पुत्री श्री कन्हैया निवासी अगली टोला बड़ी सेवरी थाना_पीपीगंज जनपद गोरखपुर प्रतिवादी रविंदर पुत्र राम सिंह निवासी भंडारों थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दोनों पक्ष को जरिए दूरभाष परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया लगभग 3 साल से आपसी पति-पत्नी मनमुटाव था समझाया गया बिना किसी जोर दबाव के पति पत्नी एक साथ जीवन यापन करने के लिए तैयार हैं काउंसलर श्री वशिष्ठ राय व प्रिया कुमारी प्रभारी प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा महिला कांस्टेबल रेन उपाध्याय हेड कांस्टेबल मिथिलेश राय हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान हेड कांस्टेबल अनीता पांडे के अथक प्रयासों से दोनों पक्षों का सुलह समझौता करवा कर विदाई कराई गई इनके उज्जवल भविष्य की कामना परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किया जाता है