मौसम बदलते ही आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम
महराजगंज,मानसून के सक्रिय होने से किसानों के अन्दर जहॉं अपनी खड़ी फसल को लेकर उम्मीद जगी है वही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है।
उल्लेखनीय है कि मौसम का मिजाज बदलते एवं बारिष की सुरुआत होते ही जहॉं किसानों के अन्दर एक आस जगी है तो वहीं सब्जियों के दाम परवान चढ़ने लगे है बताते चलें कि सब्जियों के उत्पादन में अपने आप में किर्तिमान स्थापित करने वाला महराजगंज मंडी एवं उसके आस पास के ग्रामीण इलाके उत्पादन है मंडी की सब्जी कहें या फल कप्तानगंज से लेकर बिहार तक अपनी छटा बिखेरे हुये है शादी हो या कोई और फ़ंक्शन आमजन से लेकर दूर दूर से ब्यापारी यहाँ की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आते है और सस्ते दरपर सब्जी या फल खरीद कर लेजाते है परन्तु मामला अब ठीक उसके उलट है सब्जियों के दाम बढ़ने से जहॉं ब्यापारियों का आवग कम हुआ है वहीं खरीदार भी कम हुये है सूत्रों ने बताया कि बरसात होने के कारण सब्जियों के पौधे गल रहे जिससे उत्पादन कम होरहा है और मांग ज्यादा है इसलिये कीमत बढ़ रही है आने वाले समय मे सब्जियों की कीमत और बढ़ सकती है।

