चिलुआताल थाना क्षेत्र में नशे की गोलियों के साथ दो जहरखुरान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता
गोरखपुर – चिलुआताल थाना पुलिस ने शनिवार रात नशे की 250 गोलियों के साथ दो जहरखुरानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एनडीपीएस (मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को दोपहर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार की रात चिलुआताल थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने भगवानपुर तिराहा पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहे मानबेला,भटोलिया निवासी मुकेश भारती व प्रदीप गौड़ को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से नशे की गोलियां बरामद हुई। छानबीन करने पर पता चला कि दोनों जहरखुरानी करते हैं।

