
परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर ने ,दो बिछड़े हुए जोड़ों को फिर से मिलवाया
आज प्रार्थीनी माया देवी पत्नी प्रदुम्न चौहान के प्रा.पत्र पर लगातार काउंसलिंग दिनांक- 1.7.22, 4.7.22 ,
9.7.2022, को की गई और इनको लगातार काउंसलिंग कर समझाया गया ।
दोनों कुछ आपसी मतभेद के कारण प्रार्थना पत्र दे दिया जो आपस में सुलह कर फिर से राज़ी हो कर रहने जा रहें हैं।
माया देवी को प्रदुम्न चौहान ले कर जा रहें हैं।
ताकि दोनों अच्छे से जीवन जी सकें।
परिवार परामर्श केंद्र में आमने-सामने समझाया गया और विदाई की जा रही है।
दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए ।
इस काउंसलिंग में इस मामले को सुलझाने में परिवार परामर्श केंद्र डे अफ़सर प्रीती सिंह काउंसलर प्रिया कुमारी, हेड. कां. कौशल्या चौहान, करिश्मा गुप्ता ,अनीता पांडे ,आरक्षी रंजू मिश्रा , आरक्षी अनीता यादव ने अथक प्रयास किया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।