
चिलम पीने के विवाद में दोस्तों ने मिलकर कर दी दोस्त की हत्या
अमूल रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर
गोरखपुर – राजघाट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि 4 तारीख की रात के करीब 8 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के अमरूतानी बगीचे में एक युवक की गला घोटकर हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी।
घटना की सूचना मिलते ही राजघाट थाना प्रभारी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुचे और घटना के छानबीन में लग गए।
प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर इस हत्या की घटना का खुलसा करते हुए एक अभियुक्त सनी पुत्र अशोक साहनी को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त सनी दूसरा रामचिलु और मृतक हरि ओम भारती एक साथ बैठकर गाजा पी रहे थे।
इसी दौरान चिलम पीने को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद रामचिलु और सनी ने मिलकर मृतक की हत्या उसी के गमछे से गला घोंट कर दी।
और बड़े आराम से फरार हो गए।लेकिन पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से वह चिलम भी बरामद कर लिया है।
जिसको लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार है जिस को गिरफ्तार करने में पुलिस लगी हुई है।राजघाट पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर इस घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए।उसकी निशानदेही पर चिलम बरामद किया है।
इस खुलासे में शामिल टीम को एसएसपी महोदय के द्वारा 10 हजार रुपया इनाम दिया जाएगा।
मृतक और दोनों आरोपी नशेड़ी प्रवृति के थे।
यह लोग घरों में पेंटिंग का काम कर अपना और परिवार का जीविका चलाते थे।
और शाम होते ही रोज यह नशा करने राजघाट के अमरुतानी जाते थे।
4 तारीख को भी यह लोग नशा करने वहां पहुचे और चिलम पीने के विवाद में दो दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गए।
लेकिन पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर इस हत्या की घटना का खुलासा करने सफलता पाई।