
मल्टी लोडर मशीन छीन रहा मनरेगा मजदूरों का हक,प्रशासन गहरी निद्रा में
महराजगंज,प्रदेश के प्रत्येक जिले में मनरेगा मजदूरों के आजीविका का सरकार एक बहुत बड़ा माध्यम बनाई।जिसमें मनरेगा मजदूरों को ढेर सारी सुविधायें भी प्रदान किया।
आज देखने को मिलता है
कि मल्टीलोडर ,जे सी बी पर प्रदेश सरकार खनन विभाग को कई बार आदेश कर खनन पर रोक लगाने का सख्त से सख्त कार्यवाई का आदेश भी किया।
अब आई बात की तुम डाल डाल मैं पातपात,देखने को मिल रही है कि पोखरियो की मछली तो बिक ही गयी मग़र पोखरियो की मिट्टी मल्टीलोडर से 800रुपए ट्राली सुंदरीकरण के नाम पर धड़ल्ले से बेची जा रही है।
अब शासन प्रशासन में किसको इसका जिम्मेदार समझा जाय।यह बात सदर तहसील स्थित दरौली ग्राम सभा के खजुरहिया पोखरी के पट्टाधारक(खरीदार) की है।
आखिर अब ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों को काम कहाँ से देगा।मनरेगा मजदूरों का भोजन कौन देगा।
कहा जायेगे मनरेगा मजदूर।पोखरी सुंदरीकरण में बेच रहे मिट्टी को मल्टीलोडर की निगरानी किसके संरक्षण में मानी जाय।इससे यह आभास हो रहा कि इसके संरक्षक कही बिभाग तो नही है।