
चोर को पकड़ कर व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा
गोरखपुर – पीपीगंज थाना क्षेत्र में पीपीगंज कस्बे में ज्वेलरी की दुकान में दिन दहाड़े घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को बुधवार को व्यापारियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
चोर के पास से चोरी का कंगन और नकदी भी बरामद हुआ है।
पीपीगंज कस्बे के भगवानपुर स्थित जितेन्द्र वर्मा की ज्वेलरी की दुकान में मंगलवार की सुबह 8 बजे नकदी और कंगन चोरी हो गया था।
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी।
इस बीच पीड़ित व्यापारी ने उसे कस्बे में स्थित छापड़िया कॉम्पलेक्स में देख पहचान लिया।
व्यापारी ने दो अन्य लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया।
तलाशी में उसके पास से चोरी का कंगन और नकदी बरामद हो गया।
बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
आरोपित की पहचान संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र के डबरा निवासी शिव कुमार राय के रूप में हुई।