
ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर कमल का फूल, हुआ बड़ा खुलासा
ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर कमल का फूल, हुआ
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जाएगा। आप इस मौके पर इन तस्वीरों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं
मदर्स डे की शुभकामनाएंमुख्य बातें8 मई को इस साल मदर्स डे मनाया जाएगापूरी दुनिाय में मदर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है।इस दिन बच्चे अपने-अपने तरीके से मां को प्यार करते हैं।
मां की ममता,प्यार दुलार की बात ही कुछ और होती है। मां के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन मदर्स डे पर उन्हें और भी ज्यादा खास बनाने का मौका मिलता है। लोग अपने-अपने अंदाज में मां से प्यार का इजहार करते हैं। इस मदर्स डे 8 मई को आप भी अपनी मां के लिए कुछ खास और अलग करके उन्हें बताएं कि आपको उनकी कितनी फिक्र है। इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों को भेजकर अपनी मां की खुशियां करें दोगुना।
मैं फेंक दिए हैं ताबीज़ और कलावे
मां की दुआओं से ज़्यादा
शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती.
मां ही है, जो हमें दुनिया से
महीनों ज़्यादा जानती है
जब भी क़श्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.
ख़ुदा क्या है मां की पूजा करो
ख़ुदा को भी जन्म देती है मां.
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां।
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा।
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।।