स्लग–बृद्ध महिला से लूटेरो ने कुंडल ओर नगदी लूटी
कासगंज-कोतवाली सिढपुरा क्षेत्र के पटियाली रोड़ पर पटियाला हाऊस के समीप एक बृद्ध महिला ने अपने कानों के कुंडल ओर 800 रुपये नगदी छीनने का दो लोगो पर आरोप लगाया है वही पीड़िता महिला ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत कोतवाली सिढ़पुरा पुलिस से की है जन्हा पुलिस ने पीड़ित बृद्ध महिला की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी है वही पुलिस घटना के बाद आस पास के लोगो के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है
बीओ-कोतवाली सिढ़पुरा में खड़ी यह पीड़ित बृद्ध महिला ज्ञानदेवी है जो कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के क्लोनी गाँब की रहने वाली है पीड़ित महिला ज्ञान देवी का आरोप है की जब बो अपने निजी कार्य से बाजार आई थी तो उसके पीछे दो अज्ञात लोग लग गए है ओर दोनो अज्ञात ब्यक्ति बृद्ध महिला का बार बार पीछा करने लगे ओर मौका पाकर दोनो लोगो ने बृद्ध महिला ज्ञानदेवी के कानों से सोने के कुन्डल व थैले में रखे 800 रुपये छीन लिए ओर दोनो लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो गए वही पीड़ित बृद्ध महिला ज्ञानदेवी ने मामले की शिकायत कोतवाली सिढ़पुरा पुलिस से की है वही पीड़िता महिला की तहरीर के आधार पर सिढ़पुरा पुलिस ने घटना वाली जगह जाकर आस पास के लोगो के सीसीटीवी फुटेज खांगालकर मामले की जांच गंभीरता से शुरू करदी है

