अमापुर विधानसभा कांग्रेश प्रत्याशी ने यूक्रेन फंसे छात्रों के परिजनों से की मुलाकात
कासगंज।महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष एवं 101 अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी दिव्या शर्मा ने आज कासगंज के उन छात्रों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की। जो इस समय यूक्रेन में फसे हुए हैं। महिला जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने राजकुमार माहेश्वरी जिनका बेटा शोभित माहेश्वरी, प्रियदर्शिनी माहेश्वरी इनकी बेटी है। गर्विता माहेश्वरी आदि परिजनों से मुलाकात की जिनके बच्चे यूक्रेन में अध्ययन रत है। उन्होंने कहाँ यह दुःखद पहलू है। कि यूक्रेन फसे लगभग 20000 छात्रों को भारत लाने के लिए एयर इंडिया दुगना किराया वसूल रहा है।यह निजीकरण का एक जीता जागता उदाहरण है। जबकि गोपनीय स्तर पर निरंतर जानकारी मिलने के बावजूद कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है। पर अफसोस मोदी सरकार चुनाव में व्यस्त दिखी उसे उन माता पिताओं पर कोई रहम नही आया जिनके बच्चे इस समय यूक्रेन में जिंदगी और मौत के बीच फसे हुए है।महिला जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने भारत सरकार से तत्काल मांग की कि यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द सकुशल भारत लाया जाए ।

