*👆झाँसी जनपद के जिलाधिकारी-रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-शिवहरी मीणा द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मोठ थाना क्षेत्र में कस्बा मोंठ का मार्च किया तथा आदर्श इंटर कॉलेज मोंठ,कृष्णचन्द पंगोरिया इंटर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय बुढावली श्री गांधी ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज भरोसा थाना मोठ का निरीक्षण कर अधिकारीगण/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं आमजन से निर्भिक होकर मतदान करने व धारा 144 द0प्र0सं0 के तहत एकत्रित ना होने की अपील की।*