
_*पांच साल अमेरिका की कैद में रहने वाले आतंकी को तालिबान ने बनाया रक्षा मंत्री*
_अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान ने सरकार चलाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. इसके लिए प्रांतों में गवर्नर की तैनाती के साथ ही अलग अलग विभाग बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. तालिबान ने दुनिया की सबसे खतरनाक जेल का कैदी और शांतिवार्ता के विरोधी को देश के रक्षा विभाग की कमान सौंपी है._
_देश की राजधानी में राष्ट्रपति भवन फतह जैसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए तालिबान ने अब्दुल कय्यूम जाकिर पर भरोसा किया. राष्ट्रपति अशरफ गनी के फरार होने के बाद राष्ट्रपति भवन में सबसे पहले घुसने वाले आतंकियों में अब्दुल कय्यूम जाकिर ही शामिल था. ईनाम के रूप में अब अब्दुल कय्यूम को तालिबान ने इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री बनाया है।