
प्रयागराज
दीमक की तरह देश को खोखला कर रही है साइबर ठगी-इलाहाबाद हाईकोर्ट
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर हाईकोर्ट गंभीर
कोर्ट ने केन्द्र, राज्य व रिजर्व बैंक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कैसे हो बैंक में जमा ग्राहक का पैसा सुरक्षित-HC
देश की आर्थिक स्थिति हो रही है कमजोर-HC
साइबर ठगों द्वारा लूटा गया पैसा नहीं डूबे, तय होनी चाहिए इसकी जवाबदेही-HC
ईमानदार गरीब नागरिकों की गाढ़ी कमाई साइबर ठगी से कैसे सुरक्षित हो-HC
तय की जानी चाहिए बैंक व पुलिस की जिम्मेदारी-HC
हाईकोर्ट ने एसपी क्राइम प्रयागराज व निरीक्षक साइबर क्राइम से मांगी थी जानकारी
प्रदेश व प्रयागराज में एक लाख से अधिक व एक लाख से कम की साइबर ठगी के दर्ज अपराध व उनकी स्थिति की मांगी थी जानकारी
अधिकारियों के हलफनामे नहीं है संतोषजनक-HC
बैंक व पुलिस दोनों नहीं है गंभीर-HC
ठगी रोकने के लिए सही ढंग से नहीं किए जा रहे प्रयास-HC
बैंक व पुलिस की सुस्ती का साइबर अपराधी उठाते हैं लाभ-HC
पूर्व जज से एक लाख रुपये की इंटरनेट से हुई ठगी-HC
जज ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की क्या बात-HC
ठगों की वजह से गरीब का पैसा बैंक में भी नहीं है सुरक्षित-HC
नीरज मंडल उर्फ राकेश की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिया आदेश
जस्टिस शेखर कुमार यादव ने दिया आदेश
मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी