पति-पत्नी 5 मंजिला घर में चला रहे थे सेक्स
रैकेट:
काशी में पुलिस पहुंची तो पति भागा, पत्नी पकड़ाई; कमरे में न्यूड लड़के-लड़कियां मिले
स्थानीय संवाददाता……
वाराणसी में पति-पत्नी स्पा सेंटर की आड़ में अपने 5 मंजिला घर में सेक्स रैकेट चला रहे थे। बुधवार रात पुलिस ने छापेमारी की तो अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्पा संचालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दो कमरों के दरवाजे तोड़कर स्पा सेंटर की मालकिन समेत 2 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया। पुलिस को कुछ युवक-युवतियां नग्न मिले। दो युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में पाए गए।
कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। स्पा सेंटर कैंट इलाके के मकबूल आलम रोड पर है। यहां से पुलिस अफसरों की कॉलोनी की दूरी सिर्फ 500 मीटर है। दो महीने पहले मोहल्ले वालों ने शिकायत की थी, इसके बाद से पुलिस छापेमारी कर रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला तरन्नुम और पकड़े गए युवक-युवती से पूछताछ कर रही है। उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
आजाद नगर कॉलोनी में सैयद समीर (32) परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं- 17 और 10 साल की दो बेटियां और 8 साल का एक बेटा। वे अपने 5 मंजिला मकान में स्पा सेंटर चलाते थे। फिर धीरे-धीरे उन्होंने इसे देह व्यापार का अड्डा बना दिया। मकान के एक हिस्से में किरायेदार भी रहते हैं।
समीर की पत्नी तरन्नुम (30) भी इसमें शामिल हो गई। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट में रोज बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां आने लगे। यह सेक्स रैकेट पिछले 2 साल से चल रहा था। समीर सिद्दीकी ने बाहर “एसके इंटरप्राइजेज” का बोर्ड लगा रखा था, ताकि किसी को इस धंधे का पता न चल पाए।
हैरानी की बात यह है कि लंबे समय तक किसी को इसकी भनक नहीं लगी। करीब 2 महीने पहले मोहल्ले के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने रेकी शुरू की। पुख्ता इनपुट मिलने पर एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने फोर्स के साथ छापेमारी की, तब इसका खुलासा हुआ।
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया-
” पुलिस टीम के छापा मारते ही समीर सिद्दीकी मौके से भाग गया, जबकि उसकी पत्नी तरन्नुम को गिरफ्तार कर लिया गया। एक कमरे में दो युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद पुलिस ने अन्य कमरों की तलाशी ली। दो कमरों में ताले लगे थे। ताले तोड़ने पर अंदर शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान मिला। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रहने दिया जाएगा।

