एक ऑटो चालक की हत्या, अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर उसकी पत्नी ने ही कराई थी। पत्नी के प्रेमी ने घर से जाखई बुलाने के बाद दोस्त के साथ मिलकर पहले पति का गला घोंटा। इसके बाद नलकूप की बोरिंग पर रखकर चाकू से काटकर सिर अलग कर दिया।
पहचान छिपाने के लिए सिर को 150 फीट गहरी बोरिंग में डाल दिया। हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। नगला कूम के पास से सोमवार सुबह 11 बजे हुई मुठभेड़ में प्रेमी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
एटा, निधौलीकलां के गांव गाधरई निवासी 26 वर्षीय ऑटो चालक सौरभ जादौन थाना उत्तर क्षेत्र के लक्ष्मी नगर ककरऊ में परिवार के साथ रहता था। उसका बड़ा भाई मिथुन भी परिवार के साथ पड़ोस में ही रहता है। दोनों भाईयों की ससुराल जाखई में एक ही घर में है। नौ जनवरी की शाम 5.15 बजे सौरभ घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। दूसरे दिन उसके भाई ने थाना उत्तर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
रविवार सुबह 8.15 बजे जाखई गांव में पूर्व ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह के नलकूप की कोठरी में सौरभ काधड़ मिला था। उसके कपड़े 400 मीटर दूर सिरसा नदी के किनारे झाड़ियों में मिले थे। 150 फीट गहरी बोरिंग से सौरभ की बेल्ट और जूते मिले। उसका सिर भी उसी में होने की आशंका थी, लेकिन रविवार रात तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस की चार टीमें नामजद आरोपित की तलाश में लगी थीं।
मंगलवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि आरोपित सूरज निवासी जाखई को उसके दोस्त सलमान के साथ नगला कूम बड़ा गांव की तरफ जाते हुए देखा गया है। इस पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी की तो आरोपितों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में सूरज के दाहिने पैर में दो गाेलियां लगीं। वहीं, सलमान को पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर पकड़ लिया।
पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसके सौरभ की पत्नी प्रीति से दो-तीन वर्ष से अवैध संबंध थे।
इसमें सौरभ बाधा बन रहा था।
प्रीति ने कहा था कि सौरभ की हत्या कर दी जाए तो वह उसके शादी कर लेगी। इसके बाद दोनों ने हत्या की साजिश रची।
सूरज ने नौ जनवरी की शाम को सौरभ को पार्टी करने के बहाने बुलाया। जाखई में साथी सलमान के साथ मिलकर मफलर से उसका गला घोटकर हत्या कर दी।
पूछताछ में पत्नी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने दोपहर प्रीति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छूरी, सौरभ का मोबाइल, बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए। आरोपितों की निशानदेही पर बोरिंग से सौरभ का सिर भी बरामद कर लिया गया।
स्थानीय संवाददाता…….

