गोरखपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर दो गज जमीन के नीचे दफना दी लाश, वाइफ के पास मोबाइल देखकर हुआ झगड़ा, चार दिन पुलिस को किया गुमराह*
गोरखपुर में मोबाइल रखने पर एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी, घर के पीछे 6 फीट गड्ढा खोदकर दफनाया.चार दिन तक महिला का पता न चलने पर महिला के ससुर थाने पहुंचे. उन्होंने अपने ही बेटे के खिलाफ तहरीर दी. उसने कहा कि मेरे बेटे ने बहू की हत्या कर लाश को कहीं फेंक दिया है. पिता की सूचना पर पुलिस घर पहुंची आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपी ने हत्या की हकीकत बताई.
आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि वो बॉयफ्रेंड से बात करती थी . जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी इसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर उसकी हत्या करके घर के पीछे उसके लाश को दफन कर दिया.
गोरखपुर के बेलघाट थानाक्षेत्र के बेइलीकुंड गांव का रहने वाला अर्जुन 21 दिसंबर को पत्नी खुशबू (26 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी डेडबॉडी को घर के पीछे गड्ढे में दफना दिया. पुलिस ने गुरुवार को गड्ढा खोदकर डेडबॉडी को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
अर्जुन पुत्र श्याम नारायण लुधियाना में मजदूरी करता है. 21 दिसंबर को उसने अपनी 25 वर्षीय पत्नी खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी.इसके बाद शव को घर के पिछले हिस्से में छह फीट गहरा गड्डा खोदा. फिर उसमें डेडबॉडी को दफना दिया.अर्जुन ने अपने पिता और अन्य घरवालों को बताया कि खुशबू बिना बताए घर से कहीं चली गई है. खुशबू के मायके और ससुराल वाले उसे खोजते रहे.
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अर्जुन के पिता श्याम नारायण बेलघाट पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहू पिछले 5 दिन से गायब है. वह मिल नहीं रही है. उन्हें शक है कि उनके बेटे ने ही उसे मार डाला है.पुलिस घर पहुंची और जांच की. फिर पुलिस ने अर्जुन को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने अर्जुन से पूछताछ की. आरोपी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वो और पत्नी खुशबू 21 दिसंबर को घर पर अकेले थे. उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. उसने उसका शव नदी में बहा दिया. पुलिस ने उस नदी के पास ले चलने को दबाव बनाया.
आरोपी पुलिस को गांव के बाहर एक नदी के किनारे लेकर पहुंचा. पुलिस ने पूछा कि नदी में कहां पर खुशबू का शव फेंका है. यहां करीब 2 घंटे तक आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा. शक होने पर पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया.आरोपी पुलिस को गांव के बाहर एक नदी के किनारे लेकर पहुंचा. पुलिस ने पूछा कि नदी में कहां पर खुशबू का शव फेंका, पुलिस के सख्ती के बाद वह टूट गया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो 17 नवंबर को लुधियाना से घर आया. उसने देखा कि खुशबू के पास एक मोबाइल है. इसके बारे में उसे नहीं बताया था. वह मोबाइल मुझसे छिपाकर रखती थी. इसी को लेकर उसका 21 दिसंबर की रात करीब 11 बजे झगड़ा हुआ. घर में वो और मेरी पत्नी ही थी. उसने उसका गला दबाकर मार दिया और घर के पीछे गड्ढा खोदकर दफना दिया. पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे खुदाई कराई तो अंदर लाश मिली. छोटे भाई की तहरीर पर पति पर केस दर्ज कर लिया है.इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से खुशबू का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक में आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की है. करीब 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी. अभी कोई बच्चे नहीं हैं. महिला के मां-बाप का निधन हो चुका है. बहन की हत्या की सूचना पर भाई व मायके के अन्य लोग थाने पहुंच गए हैं.
सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया की दोपहर 1:00 बजे सूचना मिली कि एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके निशान देही पर मृतका की लाश भी बरामद की आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

