यूपी पुलिस का सिपाही रियाज गिरफ्तार…सेक्सटॉर्शन गैंग में ये था उसका काम, युवती के साथ मिली मोबाइल चैट
स्थानीय संवाददाता…….
समर सहारा डेस्क रिपोर्ट मिस्ड काॅल से दोस्ती के बाद होटल में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग के सदस्य सिपाही रियाज को कमला
यूपी पुलिस का सिपाही रियाज गिरफ्तार…सेक्सटॉर्शन गैंग में ये था उसका काम, युवती के साथ मिली मोबाइल चैट
समर सहारा डेस्क रिपोर्ट मिस्ड काॅल से दोस्ती के बाद होटल में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग के सदस्य सिपाही रियाज को कमला नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। गैंग में शामिल युवती और एक युवक को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। फरार पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।
कमला नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कानपुर से सिपाही रियाज को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसे जेल भेजा है। थानाध्यक्ष कमला नगर ने बताया कि युवती के मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप चैट में रियाज द्वारा एक व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गई थी। उसे मोटी आसामी बताकर जाल में फंसाने के लिए कहा था। पूछताछ में रियाज के गैंग का सदस्य होने और पुलिस का रौब दिखाकर आरोपियों को संरक्षण देने की पुष्टि हुई थी।
इससे पहले पुलिस ने मैनपुरी निवासी युवती और बाह के युवक गणेश को गिरफ्तार किया था। उन पर एक युवक से दोस्ती के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये मांगने का आरोप है। उनके मोबाइल में स्पाई कैमरा एप और तीन लाेगों के अश्लील वीडियो मिले थे। मोबाइल की चैट और पीड़ित से पूछताछ में कानपुर में तैनात सिपाही रियाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश भारद्वाज और बाह के प्रवेंद्र का नाम सामने आया था।
कार में कार्बाइन लेकर घूमता था रियाज
आगरा में तैनाती के दौरान रियाज कार में कार्बाइन रख कर घूमने के लिए चर्चा में था। उसकी पोस्टिंग कहीं भी हो, हमेशा सादा कपड़ोंं में रहता था। कई बार वसूली में उसका नाम आया, लेकिन विभागीय कार्रवाई से बच जाता था। शहर के अधिकांश कारोबारियों, अधिवक्ता, राजनेताओं और अपराधियों से उसकी पहचान थी। पत्नी से विवाद के बाद भी वह सुर्खियों में रहा था।
नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। गैंग में शामिल युवती और एक युवक को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। फरार पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।
कमला नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कानपुर से सिपाही रियाज को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने उसे जेल भेजा है। थानाध्यक्ष कमला नगर ने बताया कि युवती के मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप चैट में रियाज द्वारा एक व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गई थी। उसे मोटी आसामी बताकर जाल में फंसाने के लिए कहा था। पूछताछ में रियाज के गैंग का सदस्य होने और पुलिस का रौब दिखाकर आरोपियों को संरक्षण देने की पुष्टि हुई थी।
इससे पहले पुलिस ने मैनपुरी निवासी युवती और बाह के युवक गणेश को गिरफ्तार किया था। उन पर एक युवक से दोस्ती के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये मांगने का आरोप है। उनके मोबाइल में स्पाई कैमरा एप और तीन लाेगों के अश्लील वीडियो मिले थे। मोबाइल की चैट और पीड़ित से पूछताछ में कानपुर में तैनात सिपाही रियाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश भारद्वाज और बाह के प्रवेंद्र का नाम सामने आया था।
कार में कार्बाइन लेकर घूमता था रियाज
आगरा में तैनाती के दौरान रियाज कार में कार्बाइन रख कर घूमने के लिए चर्चा में था। उसकी पोस्टिंग कहीं भी हो, हमेशा सादा कपड़ोंं में रहता था। कई बार वसूली में उसका नाम आया, लेकिन विभागीय कार्रवाई से बच जाता था। शहर के अधिकांश कारोबारियों, अधिवक्ता, राजनेताओं और अपराधियों से उसकी पहचान थी। पत्नी से विवाद के बाद भी वह सुर्खियों में रहा था।

