वाराणसी में क्रिकेट कोच ने किया कुकर्मः पुलिस कोर्ट ले जाने लगी तो घुटनों पर बैठकर रोया; बोला- अब जीने की इच्छा नहीं
वाराणसी में पुलिस ने क्रिकेट की कोचिंग और टीम में सिलेक्शन के बहाने बच्चों से कुकर्म करने वाले को पकड़ा है।
गिरफ्तारी एक बच्चे की मां की शिकायत पर हुई।
पुलिस ने कोच को गिरफ्तार किया, तो वह गिड़गिड़ाने लगा।
पुलिस के सामने कोच ने कबूल किया कि पिछले 5 साल में कई बच्चों से कुकर्म कर चुका है।
पुलिस उसे शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाने लगी, तो वह गिड़गिड़ाने लगा।
घुटने के बल बैठकर बोला – साहब, अब हमको जीने की इच्छा नहीं है।
वाराणसी के भेलूपुर इलाके में अंडर-14 के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट की कोचिंग चलती है।
यहां मुरालीलाल उर्फ गौतम कोच है।
उसने मेडिकल चेकअप के बहाने 2 बच्चों को न्यूड किया और फिर दोनों के साथ कुकर्म किया।
खिलाड़ियों के साथ यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। लेकिन, डर की वजह से दोनों बच्चे अपने परिवारवालों को यह बात नहीं बता सके।
एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर मां उसे अस्पताल लेकर गई।
वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मामला पूछा तो बच्चे ने पूरी बात बताई।
इसके बाद मां अपने बेटे और उसके दोस्त को लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई।
फिर पुलिस ने क्रिकेट कोच गौतम खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
2016 में घर छोड़ा, पत्नी से अलग रहता है
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने गौतम की तलाश शुरू की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि एक पीड़ित कक्षा-9 का छात्र का है।
उसी की मां ने क्रिकेट कोच के खिलाफ शिकायत की है।
पकड़े जाने के बाद गौतम ने बताया कि इन दिनों वह लंका थाना के सीरगोवर्धन में रहता है।
वह मूलरूप से जंसा थाना के मीराबन का रहने वाला है।
उसने 2016 में अपना घर छोड़ दिया था।
अपनी प्रॉपर्टी बेचकर क्रिकेट कोचिंग देता था।
गौतम की पत्नी ने साल 2019 में उसे छोड़ दिया था।
उसका एक बेटा भी है, जो पत्नी के साथ रहता है।
गौतम पहले एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था।
2020 से उसने बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग देनी शुरू की।
इसी दौरान भोले-भाले बच्चों को निशाना बनाता था।
वह 2021 में भी इसी तरह के एक मामले में लंका थाने से जेल जा चुका है।
सिलेक्शन के लिए मेडिकल टेस्ट के बहाने कुकर्म करता था क्रिकेट कोच मुरारीलाल ने 3 दिन पहले ही 2 बच्चों से कुकर्म किया था।
14 और 15 साल के दो बच्चों को लखनऊ में सिलेक्शन करने के नाम पर मेडिकल टेस्ट कराने के बहाने ले गया था।
लगातार 3 दिन तक उनके साथ कुकर्म किया।
दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को इस बात का पता बच्चों के घरवालों को चला।
दोनों बच्चे शहर के एक स्कूल
में साथ पढ़ाई करते हैं।
साथ ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे। एसीपी गौरव कुमार ने कहा-पीड़ित पक्ष की ओर से भेलूपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद आरोपी मुरारीलाल उर्फ गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अपराध पॉक्सो एक्ट के तहत आता है।

