कश्मीरा शाह पहले से शादीशुदा थी जब वो गोविंदा के भांजे कृष्णा को पसंद करने लगी थी। वो साल 2005 था कृष्णा और कश्मीरा की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। ‘पप्पू पास हो गया’ नाम की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जयपुर में कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक पहली दफा मिले थे। उस समय कश्मीरा के पति ब्रैड लिस्टरमैन थे। उनसे कश्मीरा ने 2001 में शादी की थी। तस्वीर में आप उन्हें देख सकते हैं। कश्मीरा कहती हैं कि उन्हें पहली ही नज़र में कृष्णा से प्यार हो गया था।
जयपुर में जब फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों मौजूद थे तो एक फुर्सत के दिन कश्मीरा ने कृष्णा को डिनर करने अपने होटल बुलाया। दरअसल, कश्मीरा और कृष्णा को प्रोड्यूसर ने अलग-अलग होटल में ठहराया था। कश्मीरा और कृष्णा जब होटल में मिले तो दोनों ने(जैसा कि कश्मीरा शाह कहती हैं) एक अलग कनैक्शन अपने बीच महसूस किया। रात आठ बजे शुरू हुआ बातचीत का वो दौर सुबह सात बजे तब खत्म हुआ जब प्रोडक्शन वालों ने फोन करके इन्हें याद दिलाया की शूटिंग भी होनी है।
जयपुर से मुंबई वापस लौटने के बाद कश्मीरा और कृष्णा छुप-छुपकर मिलते रहे। लेकिन एक दिन मीडिया की नज़रों में आ गए। बवाल हो गया। क्योंकि कश्मीरा तो पहले से शादीशुदा थी। फिर 2007 में ब्रैड लिस्टरमैन से कश्मीरा शाह ने तलाक ले लिया। यूं तो सभी मानते हैं कि कृष्णा अभिषेक के प्रति अपनी दीवानगी के चलते कश्मीरा ने पहले पति से तलाक लिया होगा। लेकिन कश्मीरा कहती हैं कि ब्रैज लिस्टरमैन संग उनका रिश्ता पहले ही खराब हो चुका था। कुछ भी अच्छा नहीं था। इसलिए अलग होना बेहतर समझा उन्होंने।
पहले पति से तलाक के बाद कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। और फिर 2013 में इन दोनों ने आखिरकार शादी कर ली। 2017 में सरोगेसी तकीनक के ज़रिए कृष्णा व कश्मीरा दो जुड़वा बेटों के माता-पिता बने। कहा जाता है कि मां बनने के लिए कश्मीरा शाह को बहुत परेशानियों से गुज़रना पड़ा था। उनकी प्रेगनेंसी 14 दफा फेल हुई। उन्होंने IFV तकनीक की मदद लेने की कोशिश भी की। लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।
आज कश्मीरा शाह का जन्मदिन है। 2 दिसंबर 1971 को मुंबई में कश्मीरा शाह का जन्म हुआ था। 1997 में आई यस बॉस कश्मीरा शाह की पहली हिंदी फिल्म थी। उससे पहले कश्मीरा साउथ की इक्का-दुक्का फिल्मों में डांस नंबर्स कर चुकी थी। फिल्मों के अलावा कश्मीरा शाह टीवी पर भी काम करती हैं। कुछ टीवी शोज़ व कई रिएलिटी शोज़ में ये नज़र आ चुकी हैं। कश्मीरा शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

