आज़मगढ़ में चौंकाने वाली कार्रवाई: गांजा तस्करी में पुलिसकर्मी गिरफ्तार,हाइवे के किनारे बेंच रहा था गांजा
आज़मगढ़…….
स्थानीय संवाददाता…….
जिले के देवगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए 38 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बेचते पकड़े गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को मुख्य आरक्षी (डाक पैरोकार) के पद पर नियुक्त बताया गयाहै।
बीती रात चौकी इंचार्ज लालगंज उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे मोड़ पकड़ी खुर्द रोड के पास एक व्यक्ति राहगीरों को अवैध गांजा बेच रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को बिना कोई मौका दिए पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी, निवासी अशोक नगर कालोनी, दानियालपुर नक्कीघाट, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी बताया। वह स्वयं को डाक पैरोकार (मुख्य आरक्षी) के रूप में नियुक्त होना भी स्वीकार किया है।
क्षेत्राधिकारी लालगंज की उपस्थिति में NDPS एक्ट के तहत अभियुक्त की तलाशी ली गई, जिसमें एक पन्नी से चार पुड़ियों में रखा कुल 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक बाट से तौल में इसका वजन 38 ग्राम पाया गया। पुलिस ने दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

