*देवरिया की साइबर क्राइम टीम द्वारा पीड़ित के साथ हुए आनलाइन फ्राड के 40,000/- रुपये को पीड़ित के बैंक खाते में कराया गया वापस*
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से फ्राड की गई धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में पीड़ित श्री सुमन्त कुशवाहा पुत्र मुरारी कुशवाहा निवासी देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया के आनलाइन कैमरा बुकिंग के दौरान हुए फ्राड के *40,000/- रुपये (चालीस हजार रुपये)* की धोखाधड़ी के पूरे रुपये को साइबर क्राइम पुलिस देवरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.11.2025 को पीड़ित के बैंक खाते में नियमानुसार वापस कराया गया ।
देवरिया पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित ओ.टी.पी./ पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या एप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है । आप स्वयं जागरुक रहे तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों में यह जानकारी साझा करें जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधडी न हो सके ।
यदि किसी के साथ किसी भी तरह का साइबर अपराध/ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर सूचना दर्ज कराएं । जागरूक रहें, सतर्क रहें, साइबर अपराध से बचें

