दरोगा ने शादीशुदा प्रेमिका के कपड़े उतारे, फिर पीट पीटकर मार डाला…
13 नवंबर को हाईवे किनारे एक न्यूड लाश मिली।
शरीर में एक भी कपड़े नहीं थे। लाश को कुत्ते नोच रहे थे।
पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की, तो पता चला ये लाश किरन सिंह की है। पुलिस किरन के घर पहुंची।
उसकी मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल चेक की गईं।
मालूम पड़ा कि किरन ने अंतिम बार अंकित यादव से बात की थी।
अंकित यादव यूपी पुलिस में दरोगा है।
2023 में उसका सिलेक्शन हुआ।
इस बीच उसकी मुलाकात CRPF जवान की पत्नी किरन सिंह से हुई।
किरन खूब रील बनाती थी।
उसका अपने पति से झगड़ा हुआ और किरन ने उसके ऊपर केस कर दिया।
इसी केस के चलते किरन की मुलाकात अंकित यादव से हुई।
दरोगा अंकित उसके केस का IO (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) था। दोनों की लव स्टोरी उफान पर थी।
12 नवंबर को दरोगा और किरन कार से घूमने निकले।
इसी बीच दोनों में झगड़ा हुआ और दरोगा ने किरन को पीटना शुरू कर दिया।
उसके कपड़े उतारे और पीट पीटकर मार डाला।
लाश हाई वे किनारे फेंक कर भाग गया।
यह लाश #हमीरपुर के मौदहा-राठ मार्ग के रमना गांव के पास मिली।
दरोगा अंकित #महोबा के #कबरई थाने में तैनात है।
उसको सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है।
किरन के मोबाइल से कई वीडियो मिले हैं।

